फीफा विश्व कप मैच के दौरान तबीयत नासाज होने के बाद माराडोना अब ठीक

Diego Maradona ''fine'' after health scare during Argentina win
अर्जेंटीना के महान फुटबॉल खिलाड़ी डिएगो माराडोना की नाइजीरिया के साथ देश के अहम मुकाबले के दौरान तबीयत नासाज दिख रही थी लेकिन उनका कहना है कि वह दुरूस्त हैं।

मॉस्को। अर्जेंटीना के महान फुटबॉल खिलाड़ी डिएगो माराडोना की नाइजीरिया के साथ देश के अहम मुकाबले के दौरान तबीयत नासाज दिख रही थी लेकिन उनका कहना है कि वह दुरूस्त हैं। मंगलवार को ग्रुप डी के एक अहम मैच में अर्जेंटीना ने नाइजीरिया को 2-1 से हराकर अंतिम 16 में जगह बनायी। इस दौरान वीआईपी बॉक्स में बैठे माराडोना काफी भावुक दिख रहे थे और उनकी तबीयत भी थोड़ी नासाज लग रही थी। 

माराडोना ने कहा, ''नाइजीरिया के खिलाफ मैच के हाफ टाइम में मेरी गर्दन में काफी दर्द था और मेरा रक्तचाप गिर गया। मैंने डॉक्टर से जांच करायी और उन्होंने मुझे सेकेंड हाफ से पहले घर लौटने की सलाह दी लेकिन मैं रूकना चाहता था कि क्योंकि हमारे लिए सब कुछ दांव पर था। मैं कैसे जा सकता था?''

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़