गुफा में फंसे युवा फुटबॉलरों को इस तरह से निकालेंगे सुरक्षाकर्मी

Elon Musk Says He''s Building a Tiny ''Submarine'' to Rescue Thai Soccer Team Trapped in Cave
[email protected] । Jul 9 2018 4:26PM

अमेरिकी उद्यमी एलन मस्क ने थाईलैंड की गुफा में फंसे लड़कों को सुरक्षित निकालने के लिए एक छोटी पनडुब्बी भेजने का प्रस्ताव दिया है। उन्होंने यह प्रस्ताव सोशल मीडिया पर दिया है।

बैंकॉक। अमेरिकी उद्यमी एलन मस्क ने थाईलैंड की गुफा में फंसे लड़कों को सुरक्षित निकालने के लिए एक छोटी पनडुब्बी भेजने का प्रस्ताव दिया है। उन्होंने यह प्रस्ताव सोशल मीडिया पर दिया है। लड़कों तक पहुंचने के लिए गुफा के भीतर एक विशाल हवाई ट्यूब लगाने और रेडार के जरिए छेद करने के शुरूआती विचारों से सुर्खियों में छाए रहने के बाद मस्क ने अब पॉड का आइडिया दिया है।

मस्क ने ट्वीट कर कहा कि मुख्य रास्ता संकरा होने के चलते छोटी आकार की पनडुब्बी तैयार की गई है जो फाल्कन रॉकेट के तरल ऑक्सीजन स्थानांतरण ट्यूब से संचालित होगी। उन्होंने कहा कि यह इतनी हल्की है कि दो गोताखोर इसे अपने साथ ले जा सकते हैं और इतनी छोटी है कि संकरे रास्तों से भी गुजर सकती है। यह बेहद मजबूत है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़