फीफा ने डिएगो माराडोना के रैफरी वाले बयान की निंदा की

FIFA condemns Maradona comments about England-Colombia referee
[email protected] । Jul 5 2018 3:09PM

फीफा ने अर्जेंटीना के महान फुटबालर डिएगो माराडोना के उस बयान की निंदा की है जिसमें उन्होंने कहा था कि इंग्लैंड अंतिम 16 के मैच में कोलंबिया से इसलिये हारा क्योंकि मार्क जेइगेर रैफरी थे।

मास्को। फीफा ने अर्जेंटीना के महान फुटबालर डिएगो माराडोना के उस बयान की निंदा की है जिसमें उन्होंने कहा था कि इंग्लैंड अंतिम 16 के मैच में कोलंबिया से इसलिये हारा क्योंकि मार्क जेइगेर रैफरी थे। विश्व कप 1986 के विजेता इस महान खिलाड़ी ने इंग्लैंड की जीत को लूट बताया।

उन्होंने वेनेजुएला के टीवी चैनल टेलेसुर से कहा, ‘मैं कोलंबिया के लोगों से माफी मांगता हूं लेकिन उनके खिलाड़ी दोषी नहीं है बल्कि एक व्यक्ति (फीफा रैफरियों के प्रमुख पी कोलिना) है जो इस तरह के मैच के लिये ऐसा रैफरी नियुक्त करता है जो इसके लायक नहीं था।’

फीफा ने कहा कि खेल का इतिहास रचने वाले खिलाड़ी का ऐसा बयान खेदजनक है। फीफा के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘डिएगो अर्मांडो माराडोना के बयान की फीफा कड़ी आलोचना करते है। बेहद जज्बाती और कठिन माहौल में खेले गए मैच में मैच अधिकारियों की निंदा करना आपत्तिजनक है।’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़