FIFA: ईरानी टीम के कोच कुइरोज परेशान, खिलाड़ी हुए बीमार

Iran team staff member rushed to hospital during World Cup 2018
[email protected] । Jun 21 2018 3:16PM

ईरान के कोच कार्लोस कुइरोज ने कहा कि स्पेन के खिलाफ विश्व कप फुटबाल के करीबी मैच में 0-1 से मिली हार से उनकी टीम के एक सहयोगी सदस्य को अस्पताल में भर्ती करना पड़ा जिससे वह चिंतित हैं।

कजान एरेना। ईरान के कोच कार्लोस कुइरोज ने कहा कि स्पेन के खिलाफ विश्व कप फुटबाल के करीबी मैच में 0-1 से मिली हार से उनकी टीम के एक सहयोगी सदस्य को अस्पताल में भर्ती करना पड़ा जिससे वह चिंतित हैं। एटलेटिको मैड्रिड स्ट्राइकर डिएगो कोस्टा के गोल के बूते स्पेन ने टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज की। स्पेन ने इससे पहले पुर्तगाल के खिलाफ 3-3 से ड्रा खेला था।

ईरान की टीम ने हालांकि मैच में सईद इजातोलाही के गोल से बराबरी कर ली थी लेकिन रैफरी आंद्रियास कुन्हा ने वीएआर की मदद से इसे आफसाइड करार दिया। कोच कुइरोज ने कहा, ‘हम इस बात को लेकर ज्यादा चिंतित है कि वीएआर फैसले के बाद हमारी टीम का एक सदस्य स्वास्थ्य कारणों से अस्पताल में है। हमें उम्मीद है कि सब कुछ ठीक होगा।’ ईरान ने अपने पहले मुकाबले में मोरक्को को 1-0 से मात दी थी और अब भी उनके पास अंतिम 16 में पहुंचने का मौका है। ग्रुप बी में टीम का अगला मैच पुर्तगाल के खिलाफ होगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़