FIFA: जब ईरानी प्रशंसकों ने पुर्तगाली टीम को सोने नहीं दिया...

Iranian fans attempt to disrupt Portugal''s sleep at hotel
[email protected] । Jun 25 2018 5:03PM

ईरान-पुर्तगाल के बीच होने वाले विश्व कप फुटबॉल मैच से पहले कल रात सैकड़ों ईरानी प्रशंसकों ने विरोधी टीम के खिलाड़ियों की नींद में खलल डालने की कोशिश करते हुए देर रात तक खूब शोर मचाया।

सरान्स्क। ईरान-पुर्तगाल के बीच होने वाले विश्व कप फुटबॉल मैच से पहले कल रात सैकड़ों ईरानी प्रशंसकों ने विरोधी टीम के खिलाड़ियों की नींद में खलल डालने की कोशिश करते हुए देर रात तक खूब शोर मचाया। पुर्तगाली टीवी चैनल ‘आरटीपी’ ने अपनी एक खबर में दिखाया कि पुर्तगाली फुटबॉल सुपरस्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो खिड़की पर आकर ईरानी प्रशंसकों से शांत होने का इशारा कर रहे हैं। इसके बावजूद सोमवार की सुबह भी सरांस्क सिटी सेंटर में स्थित होटल के पास दर्जनों ईरानी प्रशंसक तेज आवाज में संगीत बजा रहे थे।

ईरान पुर्तगाल को हराने पर ही विश्व कप के अगले चरण में पहुंच सकता है जबकि पुर्तगाल को आगे बढ़ने के लिए केवल ड्रॉ की जरूरत है। हालांकि पुर्तगाल जीत के साथ ग्रुप बी में पहले स्थान पर काबिज होना चाहेगा। स्थानीय पुलिस ने कहा कि उसे रात 11 बजे हंगामे की शिकायत मिली। ईरानी प्रशंसक होटल के बाहर जोर जोर से गाने गा रहे थे। इसके बाद रोनाल्डो वहां आए और उनकी अपील के बाद वहां शांति हो गयी।

लेकिन कुछ देर बाद दोबारा प्रशंसकों की भीड़ जमा हुई और उन्होंने कई घंटे तक शोर मचाया। पुलिस ने आसपास की सड़कें अवरूद्ध कर दीं लेकिन होटल के पास का रास्ता तब भी खुला था जिस कारण ईरानी प्रशंसक छोट छोटे समूहों में आकर शोर मचाते रहे। ईरानी प्रशंसक मेहदी फयाज समर्थकों के संदेश पढ़ने के बाद वहां आए थे जिसमें कहा गया था कि ईरान की जीत की संभावनाएं बढ़ाने के लिए पुर्तगाल को परेशान करने की जरूरत है। फयाज ने कहा कि मुझे रोनाल्डो बहुत पसंद हैं। पुर्तगाल बहुत पसंद है लेकिन यह एक अहम मुकाबला है और हम कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़