फीफा: कोच निशिनो ने स्वीकार किया, हार के तरीके से जापान स्तब्ध

Japan stunned by manner of defeat, admits coach Nishino
[email protected] । Jul 3 2018 2:53PM

जापान के कोच अकिरा निशिनो ने स्वीकार किया है कि अंतिम 16 के मुकाबले में बेल्जियम के खिलाफ 2-3 की हार के बाद टीम के विश्व कप से बाहर होने से वह काफी निराश हैं।

रोस्तोव ओन डोन। जापान के कोच अकिरा निशिनो ने स्वीकार किया है कि अंतिम 16 के मुकाबले में बेल्जियम के खिलाफ 2-3 की हार के बाद टीम के विश्व कप से बाहर होने से वह काफी निराश हैं। निशिनो ने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह त्रासदी है लेकिन मुझे इस हार को स्वीकार करना होगा। मैं टूटा हुआ महसूस कर रहा हूं और बेहद निराश हूं।’ उन्होंने कहा, ‘हमने काफी अच्छी शुरूआत की लेकिन अंत में, अंतिम लम्हों में इस तरह गोल खाने की उम्मीद नहीं थी।’

नासेर चाडली के 94 वें मिनट में दागे गोल की बदौलत बेल्जियम ने 0-2 से पिछड़ने के बाद जोरदार वापसी करते हुए 3-2 से जीत दर्ज की। निशिनो ने कहा, ‘मैं चेंजिंग रूम में खिलाड़ियों को शावर लेने को कहा क्योंकि वे स्तब्ध खड़े थे। होटल लौटने के बाद मैं उनसे बात करूंगा।’ 

उन्होंने कहा, ‘जब हम 2-0 से आगे थे तो मैंने अपने खिलाड़ियों को नहीं बदला, मैं एक और गोल चाहता था, हम खेल को नियंत्रित कर रहे थे लेकिन इस समय बेल्जियम से अपने खेल में सुधार किया जो उन्हें करना ही था।’ निशिनो ने कहा, ‘हम शीर्ष खेल दिखा रही बेल्जियम की टीम को हराने के लिए प्रतिबद्ध थे लेकिन अंत में उनकी बराबरी नहीं कर पाए।’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़