अभ्यास सत्र से बाहर रहे नेमार, ब्राजील के लिये खतरे की घंटी
[email protected] । Jun 20 2018 9:20AM
कोस्टा रिका के खिलाफ शुक्रवार को फीफा विश्व कप 2018 के दूसरे मैच की तैयारी में जुटे ब्राजील खेमे में चिंता की लहर दौड़ गई जब स्टार स्ट्राइकर नेमार ने अभ्यास सत्र में भाग नहीं लिया।
सोची। कोस्टा रिका के खिलाफ शुक्रवार को फीफा विश्व कप 2018 के दूसरे मैच की तैयारी में जुटे ब्राजील खेमे में चिंता की लहर दौड़ गई जब स्टार स्ट्राइकर नेमार ने अभ्यास सत्र में भाग नहीं लिया। ।।ब्राजीली फुटबाल परिसंघ के प्रवक्ता विनिसियस रौद्रिगेज ने कहा, ‘‘नेमार के दाहिने टखने में दर्द था।’’
स्विटजरलैंड के खिलाफ रविवार को 1–1 से ड्रा रहे मैच में नेमार को कई फाउल का सामना करन पड़ा। उन्होंने सोमवार को अभ्यास में भाग नहीं लिया। रौद्रिगेज ने कहा कि नेमार के टखने में दिक्कत है, उस पैर में नहीं जिसमें फरवरी में फ्रेक्चर हुआ था।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़