गुफा में बच्चों तक पहुंचने के लिए बनाई जा रहीं हैं 100 से अधिक चिमनियां

Over hundred chimneys drilled into mountain in bid to reach trapped Thai boys
[email protected] । Jul 7 2018 2:33PM

थाईलैंड में एक गुफा में लंबे समय से फंसे फुटबॉल टीम के किशोर खिलाड़ियों तक पहुंचने के लिए पहाड़ में 100 से अधिक चिमनियां बनाईं जा रहीं हैं।

मे साई। थाईलैंड में एक गुफा में लंबे समय से फंसे फुटबॉल टीम के किशोर खिलाड़ियों तक पहुंचने के लिए पहाड़ में 100 से अधिक चिमनियां बनाईं जा रहीं हैं। बचाव अभियान के प्रमुख ने यह जानकारी दी। गुफा में फंसे किशोरों को ऊपर के रास्ते से बाहर निकालने के लिए नए तरीके तलाशे जा रहे हैं। अगर गुफा में पानी भरा रहता है तो वहां से गोतीखोरी करते हुए उन्हें बाहर निकालना जोखिम भरा हो सकता है।

नारोंगसाक ओसोट्टानाकोर्न ने संवाददाताओं से कहा कि कुछ (चिमनियां) कम से कम 400 मीटर गहरी हैं... लेकिन अभी भी उन्हें उनका ठिकाना नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि उनके पास वह तकनीक नहीं है जिससे किशोरों की स्थिति का सटीक पता लगाया जा सके। उन्होंने कहा कि हमारा अनुमान है कि वे 600 मीटर की गहराई पर हैं लेकिन हमारे पास (सटीक) लक्ष्य नहीं है।

गुफा में ऑक्सीजन का स्तर गिरने के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि गुफा में स्वच्छ वायु पहुंचाने के लिए बचावकर्मियों ने एक लाइन पहुंचाई है साथ ही गैरजरूरी कर्मचारियों को चेंबर थ्री से बुला लिया है। यह बचाव शिविर है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़