पुर्तगाल के लिये जीत मायने रखती है: सेड्रिक सोरेस

Portugal will focus on result over style against Uruguay, says defender Cedric Soares
पुर्तगाल के डिफेंडर सेड्रिक सोरेस ने कहा कि यूरोपीय चैम्पियन टीम के लिये विश्व कप में उरूग्वे के खिलाफ अंतिम 16 चरण के मुकाबले से पहले शैली के बजाय नतीजे ज्यादा मायने रखते हैं।

क्रातोवो (रूस)। पुर्तगाल के डिफेंडर सेड्रिक सोरेस ने कहा कि यूरोपीय चैम्पियन टीम के लिये फीफा विश्व कप 2018 में उरूग्वे के खिलाफ अंतिम 16 चरण के मुकाबले से पहले शैली के बजाय नतीजे ज्यादा मायने रखते हैं। पुर्तगाल की टीम ने ग्रुप चरण में स्पेन से 3-3 से रोमांचक ड्रा खेला था और अब प्री क्वार्टरफाइनल में उसका सामना उरूग्वे से होगा। उसकी टीम में लुई सुआरेज और एडिन्सन कावानी शामिल हैं। उरूग्वे एकमात्र ऐसी टीम है जिसने अभी तक टूर्नामेंट में कोई गोल नहीं गंवाया है जबकि पुर्तगाल की टीम ज्यादातर क्रिस्टियानो रोनाल्डो पर निर्भर है क्योंकि रियाल मैड्रिड के इस स्टार ने पुर्तगाल के पांच में से चार गोल किये हैं।

सेड्रिक ने कहा, ‘‘सबसे अहम चीज जीत हासिल करना है और हमारा उद्देश्य प्रत्येक मैच जीतने का है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हर टीम की अपनी रणनीति होती है और हमारी भी एक है। भले ही यह मैच शानदार हो या नहीं हो, हमारा एकमात्र लक्ष्य उरूग्वे को हराना है।’’

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़