पुर्तगाल पर भारी पड़ी पेनल्टी, अंतिम-16 में उरूग्वे से होगा मुकाबला

Ronaldo misses penalty, Portugal draws 1-1 with Iran
[email protected] । Jun 26 2018 12:05PM

क्रिस्टियानो रोनाल्डो पेनल्टी पर गोल करने से चूक गये जबकि पुर्तगाल ने दूसरे हाफ के इंजुरी टाइम में पेनल्टी गंवा दी जिसके कारण उसे ईरान के खिलाफ विश्व कप मैच 1-1 से ड्रा खेलना पड़ा और अब यूरोपीय चैंपियन को अंतिम-16 में उरूग्वे से भिड़ना होगा।

सरान्सक (रूस)। क्रिस्टियानो रोनाल्डो पेनल्टी पर गोल करने से चूक गये जबकि पुर्तगाल ने दूसरे हाफ के इंजुरी टाइम में पेनल्टी गंवा दी जिसके कारण उसे ईरान के खिलाफ फीफा विश्व कप 2018 का मैच 1-1 से ड्रा खेलना पड़ा और अब यूरोपीय चैंपियन को अंतिम-16 में उरूग्वे से भिड़ना होगा। रिकार्डो क्वारेस्मा ने मोरदोविया एरेना में पहले हाफ के अंतिम मिनट में गोल करके पुर्तगाल को बढ़त दिलायी लेकिन ईरान को दूसरे हाफ के इंजुरी टाइम में पेनल्टी मिली जिसे करीम अंसारीफराद ने गोल में बदल कर मैच ड्रा करा दिया। इस तरह से पुर्तगाल ग्रुप बी में अपने पड़ोसी स्पेन के बाद दूसरे स्थान पर रहा। रोनाल्डो ने दूसरे हाफ में वीडियो समीक्षा से पेनल्टी हासिल की थी लेकिन रीयाल मैड्रिड का स्टार इस पर गोल करने में नाकाम रहा। इस तरह से टूर्नामेंट में अभी उनके नाम पर चार गोल ही दर्ज हैं। पुर्तगाल क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिये 30 जून को सोची में उरूग्वे से भिड़ेगा जो ग्रुप ए में अपने तीनों मैच जीतकर शीर्ष पर रहा था। मैच ड्रा होने से ईरान की भी पहली बार नाकआउट में पहुंचने की उम्मीदें समाप्त हो गयी।

क्वारेस्मा ने कहा, ‘‘हमने अच्छा प्रदर्शन किया। हमने अपना लक्ष्य हासिल कर लिया। अब हमें अगले मैच के बारे में सोचना होगा।'' रोनाल्डो ने पुर्तगाल के पहले दो मैचों में चार गोल दागे थे। वह ईरान के खिलाफ भी शुरू में गोल करने की स्थिति में थे लेकिन गोलकीपर अली बीरानवांद ने उनका प्रयास विफल कर दिया। जोओ मारियो के पास भी सईद इजेतोलाही और बीरानवांद की गलती से गोल करने का मौका था लेकिन उनका शाट बाहर चला गया। ईरान के पास 34वें मिनट में गोल करने का मौका था जबकि इजेतोलाही ने फ्री किक पर हेडर जमाकर गेंद गोल की तरफ भेजी थी लेकिन मुस्तैद रूई पैट्रिसियो ने उसे रोक दिया।

क्वारेस्मा ने 45वें मिनट में गोल करके पुर्तगाल को आगे किया। वह एड्रियन सिल्वा के साथ गेंद लेकर आगे बढ़े और दायें पांव से बड़ी खूबसूरती से गेंद गोल के हवाले की। रोनाल्डो के पास दूसरे हाफ के पांचवें मिनट में ही बढ़त दोगुनी करने का मौका था। उन्हें इजेतोलाही ने बाक्स के अंदर गिराया था तथा वीडियो सहायक रेफरी (वीएआर) के जरिये पुर्तगाल को पेनल्टी दी गयी थी। बीरानवांद ने हालांकि पुर्तगाल के कप्तान को गोल नहीं करने दिया। ईरान को दूसरे हाफ के इंजुरी टाइम में पेनल्टी मिली। इस बार भी वीएआर की मदद ली गयी। तब सरदार अजमोन का हेडर सेड्रिक के हाथ में लगा था। स्थानापन्न अंसारीफराद ने इस पर गोल करने में कोई गलती नहीं की। मेहदी तरेमी के पास इसके बाद निर्णायक गोल करने का बेहतरीन मौका था लेकिन उनका करारा शाट जाली के छोर पर लगकर बाहर चला गया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़