FIFA: क्वार्टर फाइनल में ‘छह’ और ‘सात’ का अजीब इत्तेफाक

Six and Seven in fifa quarter-finals
[email protected] । Jul 6 2018 6:19PM

रूस में फुटबाल की बादशाहत की जंग अपने आखिरी पड़ाव पर है और आज से शुरू हो रहे क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में छह और सात नंबर का अजीब संयोग देखने को मिला है।

नयी दिल्ली। रूस में फुटबाल की बादशाहत की जंग अपने आखिरी पड़ाव पर है और आज से शुरू हो रहे क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में छह और सात नंबर का अजीब संयोग देखने को मिला है। क्वार्टर फाइनल में खेल रही आठ टीमों में से चार के नाम में अंग्रेजी के छह अक्षर हैं तो बाकी चार के नाम में सात अक्षर है। मसलन पांच बार के चैम्पियन ब्राजील का सामना बेल्जियम से है। ब्राजील की स्पेलिंग में छह अक्षर है तो बेल्जियम में सात।

इसी तरह फ्रांस छह अक्षरों से बना है तो उरूग्वे सात से, स्वीडन के नाम में छह अक्षर है और उसकी प्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड के नाम में सात अक्षर हैं। मेजबान रूस का नाम छह अक्षरों से बना है तो उसके विरोधी क्रोएशिया की अंग्रेजी स्पेलिंग में सात अक्षर हैं। यही नहीं क्वार्टर फाइनल मुकाबले भी छह और सात जुलाई को खेले जा रहे हैं। फुटबाल का यह महासमर भी साल के छठे और सातवें महीने में खेला जा रहा है। तो हुआ ना यह अजीब इत्तेफाक। अब देखना यह है कि छह और सात की जंग में बाजी कौन मार ले जाता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़