सुरक्षित हैं थाईलैंड में गुफा में फंसे सभी 13 खिलाड़ी, पहुंचाई गई दवाइयां

Soccer team found alive one kilometer underground
[email protected] । Jul 3 2018 2:49PM

थाईलैंड में नौ दिन से लापता चल रहे युवा फुटबॉल टीम के 13 सदस्यों को ढूंढ निकाला गया है। इन बच्चों की हालत खराब है लेकिन सभी जिंदा हैं।

मेसाई। थाईलैंड में नौ दिन से लापता चल रहे युवा फुटबॉल टीम के 13 सदस्यों को ढूंढ निकाला गया है। इन बच्चों की हालत खराब है लेकिन सभी जिंदा हैं। इन खिलाड़ियों तक भोजन और चिकित्सा मदद पहुंचाई गई और सारा ध्यान इस पर केंद्रित हो गया है कि इन्हें कैसे बाहर निकाला जाए। एक फुटेज में एक ब्रिटिश गोताखोर चिल्लाते हुए सुनाई दे रहा है, ‘आप कितने लोग है?–– 13– बहुत बढ़िया।’

बचावकर्मियों ने इन खिलाड़ियों तक उच्च कैलोरी की जेल और पैरासीटामोल समेत भोजन और दवाइयां पहुंचाई। बचावकर्मी इन्हें निकालने की कोशिशों में जुटे हैं हालांकि गुफा के मार्ग अब भी जलमग्न हैं। थाईलैंड की सशस्त्र सेनाओं द्वारा जारी एक बयान के अनुसार नौसेना के कैप्टन आनंद सुरावान ने कहा, ‘हम कम से कम चार महीने तक जीवित रहने के लिए अतिरिक्त भोजन भेजने की तैयारी करेंगे और पानी में जीवित रहने के लिए सभी 13 को गोताखोरी का प्रशिक्षण देंगे।’

चिआंग राय प्रांत के गवर्नर नारोंगसाक ओसोट्टानाकोर्न ने कहा, ‘हमने इसे मिशन इम्पॉसिबल नाम दिया है क्योंकि हर दिन बारिश हो रही है लेकिन हमारे संकल्प और उपकरणों से हम प्रकृति से लड़े।’ ब्रिटिश गोताखोरों ने कल रात करीब 10 बजे लड़कों को ढूंढा था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़