थाईलैंड के सभी युवा खिलाड़ियों को गुफा से सही सलामत निकाला गया

Thailand Cave rescue: ''11th person brought out
[email protected] । Jul 10 2018 5:40PM

थाईलैंड की गुफा में फंसे 11 वें शख्स को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। इसके साथ ही गुफा के अंदर फंसे 12 नन्हें फुटबॉलरों एवं उनके कोच को बचाने की मुहिम अब लगभग खत्म होने के कगार पर है।

मे साई। थाईलैंड की गुफा में फंसे 11 वें शख्स को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। इसके साथ ही गुफा के अंदर फंसे 12 नन्हें फुटबॉलरों एवं उनके कोच को बचाने की मुहिम अब लगभग खत्म होने के कगार पर है। थाईलैंड में नौसेना के एक सूत्र और प्रांतीय अधिकारी ने एएफपी को यह जानकारी दी। नौसेना के एक सूत्र ने बताया कि 11 वें शख्स को भी बाहर निकाल लिया गया। हालांकि सूत्र ने इस बात की पुष्टि नहीं की कि गुफा से बाहर निकाला गया 11 वां शख्स बच्चा है या 25 वर्षीय कोच।

चियांग राई के प्रांतीय अधिकारी ने बताया कि गुफा से बाहर निकाले गये 11 वें व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया है। गौरतलब है कि थाईलैंड की गुफा से पहले निकाले गये 8 बच्चों का मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य ठीक है। बच्चों ने चॉकलेट खाने की इच्छा भी जाहिर की। अधिकारियों ने बताया कि दो बच्चों को निमोनिया की आशंका है और उनकी जांच की जा रही है। उन्हें एंटीबायोटिक्स दी जा रही हैं।

थाईलैंड के लोक स्वास्थ्य मंत्रालय के स्थायी सचिव जेसाडा चोकेडामरोंगसुक ने चियांग राई अस्पताल में संवाददाताओं को बताया, ‘बचाये गये सभी आठ बच्चों का मानसिक स्वास्थ्य ठीक है।’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़