जरदान शाचिरी ने दिखाया अपना सर्वश्रेष्ठ खेल, सर्बिया के खिलाफ दागा गोल

Zadran shaqiri showed his best game
[email protected] । Jul 3 2018 3:59PM

क्लब स्तर के फुटबाल में प्रतिभा के साथ न्याय नहीं होने पर जरदान शाचिरी ने अपना सर्वश्रेष्ठ खेल स्विट्जरलैंड के लिए बचा कर रखा था जो फुटबाल विश्व कप में उनके प्रदर्शन से साफ झलक रहा है।

सेंट पीटर्सबर्ग। क्लब स्तर के फुटबाल में प्रतिभा के साथ न्याय नहीं होने पर जरदान शाचिरी ने अपना सर्वश्रेष्ठ खेल स्विट्जरलैंड के लिए बचा कर रखा था जो फुटबाल विश्व कप में उनके प्रदर्शन से साफ झलक रहा है। प्रीमियर लीग में शाचिरी स्टोक सिटी के लिए खेलते हैं जो इस सत्र में दूसरी डिविजन में खिसक गई है। अंतरराष्ट्रीय फुटबाल में स्विट्जरलैंड का प्रतिनिधित्व करने वाले इस खिलाड़ी ने मौजूदा विश्व कप में अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है। सर्बिया के खिलाफ उनके गोल से टीम ने जीत दर्ज की और अब अंतिम 16 में उनका सामना स्वीडन से होगा।

पिछले विश्व कप में होंडुरस के खिलाफ हैट्रिक करने वाले शचिरी का विश्व कप में यह चौथा गोल था। इस गोल के बाद स्विट्जरलैंड के तीन खिलाड़ियों शाचिरी, ग्रेनिट हाका और स्टीफन लिचस्टनेर के जश्न के तरीके पर फीफा ने जुर्मान भी लगाया। शचिरी और हाका पर जश्न के दौरान अल्बानियाई ध्वज का प्रतीक (डबल ईगल) बनाने का आरोप लगा था। शचिरी ने अपने जूते पर कोसोवो का झंडा भी बनाया था।

फीफा ने हालांकि उन पर सिर्फ 10,100 डालर का जुर्माना लगाया जबकि इस आचरण के लिए उन्हें दो मैचों के लिए निलंबित किया जा सकता था। शचिरी ने यूरो 2016 में भी पोलैंड के खिलाफ एरोबैटिक साइकिल गोल किया था जो इस टूर्नामेंट के सबसे शानदार गोल में से एक था। टीम हालांकि पेनल्टी शूटआउट में हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गयी थी। पिछले विश्व कप में भी अर्जेंटीना के एंजेल डि मारिया के अतिरिक्त समय में किये गये गोल के कारण टीम को विश्व कप से बाहर का रास्ता देखना पड़ा था।

शाचिरी से जब स्टोक सिटी के प्रदर्शन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘रोनाल्डिन्हो भी इस टीम के लिए कुछ खास नहीं कर पायेंगे।’ वह 2015 में इस टीम से जुड़े थे और इस सत्र में उनके आठ गोल टीम को रेलीगेट होने से बचाने के लिए काफी नहीं थे। लीवरपूल ने शाचिरी को टीम के साथ जोड़ने में दिलचस्पी दिखायी है। शाचिरी अगर स्वीडन के खिलाफ शानदार खेल दिखा सके तो वह यूरोप के शीर्ष खिलाड़ियों में से एक के तौर पर उभरेंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़