बेहद शक्तिशाली तूफान ट्रामी जापान की ओर मुड़ा

-very-strong-typhoon-trami-churns-towards-japan
[email protected] । Sep 28 2018 5:31PM

विशाल और बहुत शक्तिशाली तूफान ट्रामी शुक्रवार को जापान की ओर मुड़ गया। मौसम एजेंसी ने चेतावनी दी है कि तूफान सप्ताहंत में देश से होकर गुजरेगा। इस दौरान तेज हवाएं चलेंगी और मूसलाधार बारिश होगी।

तोक्यो। विशाल और बहुत शक्तिशाली तूफान ट्रामी शुक्रवार को जापान की ओर मुड़ गया। मौसम एजेंसी ने चेतावनी दी है कि तूफान सप्ताहंत में देश से होकर गुजरेगा। इस दौरान तेज हवाएं चलेंगी और मूसलाधार बारिश होगी। अपने केन्द्र के नजदीक से अधिकतम 162 किलोमीटर (100 मील) प्रतिघंटे की रफ्तार से चल रहा तूफान ट्रामी जापान के दक्षिणी द्वीप की ओर बढ़ रहा है। मौसम विभाग के सकिको निशोओका ने एएफपी को बताया कि अनुमान के मुताबिक यह जापान से तेज रफ्तार में गुजरेगा और इससे पहले हम लोगों को सर्तक कर रहे हैं।

एजेंसी ने एक बयान में कहा कि तूफान अब उत्तर-पश्चिम की ओर धीरे-धीरे बढ़ रहा है लेकिन उम्मीद है कि यह पूर्व दिशा की ओर मुड़ जाएगा। यह शनिवार को ओकिनावा और अमामी द्वीपों के बहुत करीब आ जाएगा। इसमें बताया गया है, ‘‘तेज हवा और भारी बारिश को लेकर कृपया सर्तक रहें।’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़