Pakistan के लाहौर में ड्रोन, 10 किलो ड्रग्स जब्त, क्या भारत भेजने का था प्लान?

Pakistan
Creative Common
अभिनय आकाश । Aug 29 2023 5:05PM

वरिष्ठ पाकिस्तानी पत्रकार हामिद मीर ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एंटी-नारकोटिक्स फोर्स (एएनएफ) द्वारा बरामद किए गए ड्रोन की एक तस्वीर साझा की। हामिद मीर ने कहा कि सूत्रों ने खुलासा किया कि यह हेरोइन अफगानिस्तान से आई थी और इसका अंतिम गंतव्य भारत था।

पाकिस्तान के लाहौर में मंगलवार को एक तस्कर के पास से 10 किलो हेरोइन के साथ एक ड्रोन बरामद किया गया। Waqtnews की एक रिपोर्ट के अनुसार, ड्रोन को तस्कर के वाहन से बरामद किया गया था और उसमें 1 किलोग्राम वजन वाली हेरोइन का एक पैकेट जुड़ा हुआ था। वरिष्ठ पाकिस्तानी पत्रकार हामिद मीर ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एंटी-नारकोटिक्स फोर्स (एएनएफ) द्वारा बरामद किए गए ड्रोन की एक तस्वीर साझा की। हामिद मीर ने कहा कि सूत्रों ने खुलासा किया कि यह हेरोइन अफगानिस्तान से आई थी और इसका अंतिम गंतव्य भारत था।

इसे भी पढ़ें: China-Pakistan मिलकर ऐसा क्या कर रहा है, जिससे भारत की बढ़ सकती है टेंशन?

छवि लाहौर में एंटी-नारकोटिक्स फोर्स द्वारा बरामद दवाओं के पैकेट दिखाती है। यह लाहौर में छह किलोग्राम हेरोइन ले जा रहे एक ड्रोन के दुर्घटनाग्रस्त होने के ठीक एक महीने बाद हुआ है। जिस इलाके में ड्रोन मिला वह भारत-पाकिस्तान सीमा के करीब है। गौरतलब है कि भारत अपने पड़ोसी देश पाकिस्तान से नशीले पदार्थों और हथियारों की अवैध तस्करी को लेकर लगातार चिंता जताता रहा है। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के सूत्रों ने संकेत दिया था कि उन्हें फिरोजपुर और अमृतसर से आईबी के पार कई पाकिस्तानी सीमा चौकियों पर ड्रोन गतिविधियों में वृद्धि का संकेत देने वाली खुफिया रिपोर्ट मिली थी।

इसे भी पढ़ें: बंटवारे के समय पाकिस्तान क्यों नहीं गए? दिल्ली सरकार के स्कूल की शिक्षिका के खिलाफ केस दर्ज

सूत्रों ने कहा कि पाकिस्तान हथियारों, ड्रग्स और विस्फोटकों के लिए 'डमी ड्रोन' का इस्तेमाल कर रहा है। खेमकरण के पास सीमा पार, तस्कर पाक रेंजरों की मदद से ड्रोन उड़ाते हैं। बीएसएफ ने पिछले वर्ष के दौरान पाकिस्तान से घुसपैठ करने वाले कुल 22 ड्रोन या मानव रहित हवाई वाहनों (यूएवी) को सफलतापूर्वक रोका और मार गिराया। ये सभी घटनाएं पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर हुईं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़