तुर्की में बड़ा हादसा, नौका डूबने से 11 आव्रजकों की मौत

11-immigrants-died-due-to-boat-sinking-in-turkey
[email protected] । Jan 12 2020 10:45AM

सामाचार समिति अनादोलू ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा कि यह नौका पश्चिमी तुर्की के मशहूर पर्यटक स्थल कैस्मे में डूबी।रिपोर्ट में कहा गया कि आठ लोगों को जिंदा बचाया गया है। इन लोगों की नागरिकता के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।

इस्तांबुल। तुर्की के तट के निकट एजियन सागर में शनिवार को नौका डूबने से 11 आव्रजकों की मौत हो गई इनमें आठ बच्चे भी शामिल हैं। सामाचार समिति अनादोलू ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा कि यह नौका पश्चिमी तुर्की के मशहूर पर्यटक स्थल कैस्मे में डूबी।रिपोर्ट में कहा गया कि आठ लोगों को जिंदा बचाया गया है। इन लोगों की नागरिकता के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।

इसे भी पढ़ें: संयुक्त राष्ट्र ने सीरिया को मिलने वाली सीमा-पार सहायता की समयसीमा बढ़ाई

गौरतलब है कि इससे कुछ ही घंटे पहले यूनान के पाक्सी द्वीप के निकट एजियन सागर में एक और नौका डूबी थी, जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई थी। गौरतलब है कि तुर्की ने कम से कम 40 लाख आव्रजकों और शरणार्थियों को आश्रय दिया है जिनमें से अधिकतर लोग सीरिया से हैं और यह देश संघर्ष और हिंसा से जान बचा कर यूरोप भागने वाले लोगों लोगों के लिए मुख्य पारगम्य देश है।

इसे भी पढ़ें: इदलिब में संघर्ष विराम को लेकर रूस और तुर्की के बीच हुआ समझौता

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़