पश्चिमी मेक्सिको के रिसॉर्ट से 12 शव मिले: अधिकारी

[email protected] । Jan 23 2017 1:14PM

पश्चिमी मेक्सिको के तटवर्ती क्षेत्र में स्थित रिसॉर्ट मानजानिलो से 12 शव बरामद हुए हैं। इनमें से सात शवों के सिर नहीं हैं और वे क्षत-विक्षत अवस्था में हैं।

गुआदलजरा। पश्चिमी मेक्सिको के तटवर्ती क्षेत्र में स्थित रिसॉर्ट मानजानिलो से 12 शव बरामद हुए हैं। इनमें से सात शवों के सिर नहीं हैं और वे क्षत-विक्षत अवस्था में हैं। स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि यह भी देश में मादक पदार्थों से जुड़ी हिंसा की घटनाओं का हिस्सा है। यह घटना सबको सकते में डालने वाली है क्योंकि अमेरिकी और अन्य विदेशी पर्यटकों के बीच लोकप्रिय यह क्षेत्र अभी तक हिंसा की घटनाओं से अछूता था।

शिहुआत्लान शहर से मानजानिलो रिसॉर्ट तक जाने वाले रास्ते में लावारिस पड़ी एक टैक्सी से शनिवार को सात शव मिले हैं। शहर के पुलिस प्रमुख कालरेस हेरेदिया का कहना है कि शव ‘‘क्षत-विक्षत और सड़ चुके थे। मृतकों में एक महिला भी है।’’ उन्होंने कहा कि वाहन पर शक्तिशाली मादक पदार्थ माफिया ‘जलिस्को न्यू जेनेरेशन’ की ओर से एक संदेश भी था। कोलिमा प्रांत में, जहां मानजानिलो स्थित है, इस माफिया को हिंसा में तेजी के लिए जिम्मेदार बताया जाता है। रविवार को भी पुलिस को पांच शव मिले थे। उन पर बुरी तरह प्रताड़ित किए जाने के निशान थे और वहां से दो ग्रीन कार्ड मिले थे जिस पर माफिया के हस्ताक्षर थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़