Russia द्वारा Ukraine में किए गए हमले में 12 लोगों की मौत

Russia attack
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

अधिकारियों ने बताया कि ये हमले ऐसे समय में हुए हैं जब रूस 1,000 किलोमीटर (600 मील) की सीमा पर कई क्षेत्रों में यूक्रेनी सेना को पीछे धकलने की कोशिश में लगा हुआ है।

रूस की ओर से पूरे पूर्वी यूक्रेन में किए गए हमले में शनिवार को कम से कम 11 लोगों की मौत हो गयी, जबकि निप्रो शहर में रूसी हमले से ध्वस्त इमारत के मलबे से एक और व्यक्ति का शव बरामद किया गया, जिससे मृतकों की संख्या बढ़ कर 12 हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि ये हमले ऐसे समय में हुए हैं जब रूस 1,000 किलोमीटर (600 मील) की सीमा पर कई क्षेत्रों में यूक्रेनी सेना को पीछे धकलने की कोशिश में लगा हुआ है।

रूस, यूक्रेन के संसाधनों को नष्ट करने के लिए हवाई हमले तेज कर दिए हैं और वह ऊर्जा सुविधाओं और अन्य महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे को निशाना बना रहा है। गवर्नर वादिम फ़िलास्किन ने बताया कि दोनेत्स्क के निउ-यॉर्क गांव में हुई गोलीबारी में पांच लोग घायल भी हुए हैं। उन्होंने कहा कि रूसी सेना ने पिछले 24 घंटों में आबादी वाले इलाकों पर 13 बार गोलाबारी की है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़