श्रीलंका में चुनाव संबंधित कानूनों का उल्लंघन करने के आरोप में 13 गिरफ्तार

13 arrested for breaching election laws in Lanka

श्रीलंका में चुनाव संबंधी कानूनों के कथित उल्लंघन के मामले में कम से कम 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यहां 10 फरवरी को 341 स्थानीय परिषदों पर चुनाव होने वाले हैं।

कोलंबो। श्रीलंका में चुनाव संबंधी कानूनों के कथित उल्लंघन के मामले में कम से कम 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यहां 10 फरवरी को 341 स्थानीय परिषदों पर चुनाव होने वाले हैं। राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना की अगुवाई वाली गठबंधन सरकार के लिए पहली चुनावी परीक्षा होगी। पुलिस ने बताया कि संदिग्धों पर रैलियों में शामिल होने और वाहनों पर प्रचार बैनर एवं झंडे लगाकर चुनाव कानूनों का उल्लंघन करने का आरोप है।

संदिग्धों को निकावेरतिया, काहावात्ते, कोबेगीने, महावा और अंबानपोला में गिरफ्तार किया गया है। यह चुनाव वर्ष 2015 में होने थे लेकिन पिछले तीन साल से निर्वाचक सुधारों और नए वार्डों को चिह्नित करने के कारण लगातार स्थगित किए जा रहे थे। नई मतदान प्रणाली के अंतर्गत पहली बार स्थानीय चुनाव आयोजित कराए जा रहे है। इसमें सीटें बढ़ाकर 8,825 कर दी गई हैं और महिलाओं के लिए आरक्षण बढ़ाकर 25 प्रतिशत कर दिया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़