पाकिस्तान सीमा से ईरान के 14 सुरक्षाकर्मियों का अपहरण

14-iran-security-personnel-abducted-on-pakistan-border
[email protected] । Oct 16 2018 5:00PM

पाकिस्तान की सीमा से सटे ईरान के दक्षिणपूर्वी भाग से ‘रिवॉल्यूशनरी गाडर्स’ के खुफिया अधिकारियों सहित 14 ईरानी सुरक्षाकर्मियों का अपहरण कर लिया गया।

तेहरान। पाकिस्तान की सीमा से सटे ईरान के दक्षिणपूर्वी भाग से ‘रिवॉल्यूशनरी गाडर्स’ के खुफिया अधिकारियों सहित 14 ईरानी सुरक्षाकर्मियों का अपहरण कर लिया गया। आधिकारिक आईआरएनए समाचार एजेंसी ने खबर दी कि सीमा सुरक्षा जवानों का ‘‘अपहरण एक आतंकवादी समूह द्वारा सीमा के लुलाकदान क्षेत्र से सुबह चार से पांच बजे के बीच’’ किया गया। इन 14 में से दो जवान ‘रिवॉल्यूशनरी गाडर्स’ खुफिया इकाई के सदस्य हैं जबकि सात सुरक्षा अभियान में लगी ‘बासिज मिलिशिया’ के कार्यकर्ता हैं। एक सरकारी समाचार वेबसाइट ‘यंग जर्नलिस्ट क्लब’ ने कहा कि बाकी अन्य सुरक्षाकर्मी सीमा के नियमित गश्त पर थे। खबरों में अपहरण के लिए किसी खास संगठन को संदिग्ध नहीं बताया गया है। यह क्षेत्र अक्सर टकराव का गवाह बनता है क्योंकि पाकिस्तान में मौजूद बलूची अलगाववादी और जेहादी ईरानी सुरक्षा चौकियों पर अक्सर हमले करते हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़