रूस की इमारत में हुए विस्फोट में 14 लोगों की मौत की पुष्टि

14-people-died-in-russia-s-building-explosion
[email protected] । Jan 2 2019 5:31PM

स्थानीय गवर्नर के कार्यालय ने बताया कि मैग्नितोगोर्स्क शहर की इमारत में गैस विस्फोट के बाद से 14 शव मिले हैं और 27 लोगों का अभी कुछ पता नहीं लग पाया है।

मॉस्को। रूस की एक गगनचुंबी इमारत में नववर्ष की पूर्व संध्या पर हुए विस्फोट में 14 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। स्थानीय अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। बचावकर्ता मलबे से शवों को निकालने का काम कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें- पाकिस्तान के लिए ‘अति उन्नत’ युद्धपोत बना रहा चीन : रिपोर्ट

स्थानीय गवर्नर के कार्यालय ने बताया कि मैग्नितोगोर्स्क शहर की इमारत में गैस विस्फोट के बाद से 14 शव मिले हैं और 27 लोगों का अभी कुछ पता नहीं लग पाया है।

इसे भी पढ़ें- अवैध रूप से सीमा पार करने वालों पर अमेरिका ने दागे आंसू गैस के गोले

उसने बताया कि मलबे से एक बच्चे समेत पांच लोगों को बचाया गया है और 86 निवासियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। कार्यालय ने कहा, ‘‘घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़