पाकिस्तान में तेज रफ्तार से आ रही बस नाले में गिरी, 15 की मौत; 35 जख्मी

accident

पाकिस्तान में सड़क हादसे में 15 की मौत हो गई।पुलिस के मुताबिक, बस का चालक अन्य कार से टक्कर को बचाने के चक्कर में गाड़ी पर से नियंत्रण खो बैठा। बचाव दलों ने जख्मियों को अस्पताल पहुंचाया।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक बस के एक खड्डे में गिर जाने से उसमें सवार कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई और 35 से अधिक जख्मी हो गए। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि हादसा अटक जिले के हसन अब्दाल राजमार्ग पर हुआ है। बस लाहौर से खैबर पख्तूनख्वा के मर्दान जा रही थी।

इसे भी पढ़ें: भारत में मेडिकल सप्लाई के लिए तीन भारतीय-अमेरिकी भाई-बहनों ने जुटाए 2,80,000 डॉलर

पुलिस के मुताबिक, बस का चालक अन्य कार से टक्कर को बचाने के चक्कर में गाड़ी पर से नियंत्रण खो बैठा। बचाव दलों ने जख्मियों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने बताया कि हादसे में कम से कम 15 लोगों की मौत हुई है जबकि 35 से अधिक घायल हुए हैं। विदेशी पाकिस्तानियों एवं मानव संसाधन विकास पर प्रधानमंत्री के विशेष सहायक सैयद जुल्फिकार अब्बास बुखारी ने घटना पर दुख जताया है और नागरिक प्रशासन को पीड़ितों की मदद करने की हिदायत दी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़