Burkina Faso के उत्तरी क्षेत्र में प्रार्थना सभा पर हमले में 15 लोगों की मौत

firing
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

हमले को लेकर किसी समहू ने जिम्मेदारी नहीं ली है और इसके बारे अधिक जानकारी नहीं दी गई। हमले को लेकर संदेह जिहादियों पर गया है जिन्होंने अक्सर दूरदराज के समुदायों और सुरक्षा बलों पर हमला किया है।

बुर्किना फासो के एक गांव में रविवार को हुए हमले में कम से कम 15 कैथोलिक धर्मावलंबी की मौत हो गई। गिरजाघर के अधिकारियों ने बताया कि देश के संघर्ष प्रभावित उत्तरी क्षेत्र में प्रार्थना के लिए एकत्रित हुए धर्मावलंबियों पर बंदूकधारियों ने हमला कर दिया।

डोरी के कैथोलिक डायोसिस के विकार-जनरल एबॉट ज्यां-पियरे सावाडोगो द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, एस्साकेन गांव में हुई गोलीबारी एक आतंकवादी हमला था जिसमें कैथोलिक धर्मावलंबियों में से 12 की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि तीन अन्य लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई।

हमले को लेकर किसी समहू ने जिम्मेदारी नहीं ली है और इसके बारे अधिक जानकारी नहीं दी गई। हमले को लेकर संदेह जिहादियों पर गया है जिन्होंने अक्सर दूरदराज के समुदायों और सुरक्षा बलों पर हमला किया है। उन्होंने यह हमले विशेषकर उत्तरी क्षेत्र में किए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़