ब्राजील की जेल में कैदियों के बीच झड़प, 15 की मौत: अधिकारी

15-prisoners-among-prisoners-in-brazil-jail-15-dead
[email protected] । May 27 2019 10:59AM

कर्नल मार्कोस विनिसियस अलमीदा ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘कैदियों के बीच लड़ाई हुई। इस दौरान लोगों की मौत हो गई।’’ अलमीदा ने बताया कि यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि लड़ाई किस वजह से हुई।

साओ पाउलो। उत्तरी ब्राजील के एमेजोनस राज्य की एक जेल में कैदियों के बीच हुई झड़प में 15 लोगों की मौत हो गई। राज्य की राजधानी मनौस से करीब 28 किलोमीटर दूर स्थित जेल में कैदियों से मिलने के समय के दौरान पूर्वाह्न करीब 11 बजे हिंसा शुरू हुई।

इसे भी पढ़ें: पर्यावरण सुरक्षा के मामले में ब्राजील दुनिया का कर्जदार नहीं है- जैर बोलसोनारो

कर्नल मार्कोस विनिसियस अलमीदा ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘कैदियों के बीच लड़ाई हुई। इस दौरान लोगों की मौत हो गई।’’ अलमीदा ने बताया कि यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि लड़ाई किस वजह से हुई।

इसे भी पढ़ें: ब्राजील को बड़ा गैर-नाटो सहयोगी बनाना चाहता है अमेरिका

उन्होंने कहा कि रविवार को हुई हिंसा के कुछ ही मिनटों के बाद प्राधिकारियों ने आवश्यक कदम उठाए ताकि हालात और नहीं बिगड़ें। इसी जेल में जनवरी 2017 में कैदियों ने विद्रोह कर दिया था जिसके कारण 56 लोगों की मौत हो गई।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़