48 घंटे के भीतर इटली में दो दुर्घटनाओं में 16 विदेशी मजदूरों की मौत

16-foreign-farm-workers-killed-in-two-crashes-in-italy
[email protected] । Aug 7 2018 11:30AM

दक्षिणी इटली में 48 घंटे के भीतर दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में खेतों में काम करने वाले 16 विदेशी मजदूर मारे गए।

रोम। दक्षिणी इटली में 48 घंटे के भीतर दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में खेतों में काम करने वाले 16 विदेशी मजदूर मारे गए। इस घटना ने सरकार को फसल की कटाई के मौसम में टमाटर तोड़ने वालों की दुर्दशा पर ध्यान देने को मजबूर कर दिया है।

इतालवी दमकल सेवा ने बताया कि पुगलिया क्षेत्र में फोग्गिया शहर के समीप हुई दोनों दुर्घटनाओं में आज 12 लोग मारे गए। सभी गैर यूरोपीय संघ के नागरिक हैं। इतालवी मीडिया में आई खबरों के अनुसार, मजदूरों को उनके शिविरों में वापस ले जाया जा रहा था तभी उनकी वैन की टमाटर ले जा रहे एक ट्रक से टक्कर हो गई।

हर गर्मियों में यूरोप और अफ्रीका से हजारों मजदूर चिलचिलाती धूप में टमाटर तोड़ने का काम करने आते हैं। प्रधानमंत्री गुइसेप्पे कोंते ने कहा कि वह मंगलवार को फोग्गिया जाएंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़