ओकीनावा पहुंचा शक्तिशाली तूफान, 17 लोग घायल

17-injured-as-powerful-typhoon-churns-towards-japan-mainland
[email protected] । Sep 29 2018 5:35PM

जापान के दक्षिणी द्वीप ओकीनावा में शनिवार को आए शक्तिशाली तूफान के चलते कम से कम 17 लोग घायल हो गए। मौसम विज्ञानियों ने चेतावनी दी कि यह तूफान और प्रचंड रूप धारण कर सकता है।

शिबुशी। जापान के दक्षिणी द्वीप ओकीनावा में शनिवार को आए शक्तिशाली तूफान के चलते कम से कम 17 लोग घायल हो गए। मौसम विज्ञानियों ने चेतावनी दी कि यह तूफान और प्रचंड रूप धारण कर सकता है। ट्रामी तूफान के 216 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से रविवार को मुख्य भूभाग पर पहुंचने की आशंका है और सोमवार को देशभर में मौसम खराब हो सकता है।

टेलीविजन फुटेज में दिखाई दे रहा है कि तेज हवाओं से पेड़ उखड़ गए जिससे रास्ते अवरुद्ध हो गए। सरकारी प्रसारणकर्ता एन एच के ने बताया कि ओकीनावा में करीब 700 लोगों को बचाकर सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया और करीब 200,000 से ज्यादा घरों की बिजली काट दी गई। उसने बताया कि मुख्यत: पश्चिमी जापान में कम से कम 386 उड़ानें रद्द कर दी गई। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि ओकीनावा में तूफान संबंधित घटनाओं में 17 लोगों को चोटें आई लेकिन किसी के भी मरने की आशंका नहीं है। घटनाओं में कई मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़