उत्तरपश्चिम ईरान में बाढ़ से 17 लोगों की मौत
[email protected] । Apr 15 2017 2:52PM
उत्तरपश्चिमी ईरान में बाढ़ से कम से कम 17 लोगों की मौत हो गयी, जबकि 37 लोग लापता हो गये। सरकारी मीडिया ने बताया कि पूर्वी अजरबैजान प्रांत में शुक्रवार से मूसलाधार बारिश शुरु हुयी।
तेहरान। उत्तरपश्चिमी ईरान में बाढ़ से कम से कम 17 लोगों की मौत हो गयी, जबकि 37 लोग लापता हो गये। सरकारी मीडिया ने बताया कि पूर्वी अजरबैजान प्रांत में शुक्रवार से मूसलाधार बारिश शुरु हुयी। सरकारी टीवी में दिखाई जा रही तस्वीरों में बाढ़ के पानी में घर और वाहनों को बहते दिखाया गया है।
अजबशिर जिले के अधिकारी ने समाचार एजेंसी आईआरएनए को बताया कि बचाव दल ने अभी तक तीन महिलाओं और नौ पुरुषों के शव बरामद किये हैं। सरकारी टीवी ने बताया कि अजरशहर के पास दो और व्यक्तियों की मौत हुयी है। इसमें बताया गया है कि अभी भी 37 लोग लापता हैं।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़