Made in India सिरप पीने से हुई 18 बच्चों की मौत, उज्बेकिस्तान ने किया बड़ा दावा

Made in India syrup in Uzbekistan
ANI
अभिनय आकाश । Dec 28 2022 6:27PM

उज़्बेकिस्तान की स्थानीय समाचार वेबसाइट AKI.com की रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर प्रदेश स्थित मैरियन बायोटेक द्वारा निर्मित टैबलेट और सिरप, 'डॉक-1 मैक्स' कथित रूप से कई बच्चों की मौत के पीछे हैं।

भारत में बनी कफ सीरप से गाम्बिया में 66 बच्चों की मौत के दावे के बाद उज़्बेकिस्तान की तरफ से एक बड़ा दावा किया गया है। उज़्बेकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने दावा किया है कि एक भारतीय दवा कंपनी द्वारा निर्मित दवाओं का सेवन करने के बाद देश में 18 बच्चों की जान चली गई है। उज़्बेकिस्तान की स्थानीय समाचार वेबसाइट AKI.com की रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर प्रदेश स्थित मैरियन बायोटेक द्वारा निर्मित टैबलेट और सिरप, 'डॉक-1 मैक्स' कथित रूप से कई बच्चों की मौत के पीछे हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि इन बच्चों को तीव्र श्वसन रोगों के साथ अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi Exclusive : इनता लंबा क्यों खिंचा रूस-यूक्रेन युद्ध, Brigadier DS Tripathi से समझिये

गाम्बिया में 66 बच्चों की मौत के मामले से भारतीय सिरप कंपनी का नाम जुड़ा था। डब्ल्यूएचओ के अनुसार चार दवाएं भारत में मेडेन फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड द्वारा निर्मित खांसी और ठंडे सिरप हैं। अलर्ट के बाद केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन ने जांच शुरू की। हरियाणा राज्य के ड्रग अधिकारियों ने बाद में मेडेन फार्मा की निर्माण सुविधा के निरीक्षण के दौरान स्पष्ट खामियां पाईं, जिस फर्म की खांसी की दवाई गैम्बियन बच्चों की मौत से जुड़ी थी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़