सीरियाई विद्रोहियों और जिहादियों के बीच झड़प में 19 मरे

19-dead-in-syrian-rebels-and-jihadists
[email protected] । Jan 2 2019 5:50PM

एचटीएस ने सोमवार को आरोप लगाया कि विद्रोही संगठन नूरेद्दीनी अल जिंकी ने उसके पांच लड़ाकों की हत्या कर दी है। इसके बाद उसने पश्चिमोत्तर प्रांत इदलिब में विद्रोहियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की।

बेरूत। उत्तरी सीरिया में जिहादियों और विद्रोहियों के बीच हिंसक झड़पों में कम से कम 19 लोग मारे गए। सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने बताया कि पश्चिम अलप्पो प्रांत में आतंकवादी संगठन अलकायदा से संबंद्ध हयात तहरीर अल शाम (एचटीएस) और विद्रोहियों के एक संगठन के बीच झड़प हुई।

इसे भी पढ़ें- पाकिस्तान के लिए ‘अति उन्नत’ युद्धपोत बना रहा चीन : रिपोर्ट

एचटीएस ने सोमवार को आरोप लगाया कि विद्रोही संगठन नूरेद्दीनी अल जिंकी ने उसके पांच लड़ाकों की हत्या कर दी है। इसके बाद उसने पश्चिमोत्तर प्रांत इदलिब में विद्रोहियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की।

इसे भी पढ़ें- अवैध रूप से सीमा पार करने वालों पर अमेरिका ने दागे आंसू गैस के गोले

संगठन के प्रमुख रामी अब्देल रहमान ने कहा कि एचटीएस के 12 लड़ाके और दो नागरिकों सहित जिंकी समूह के पांच लोग मारे गए। इसके अलावा 35 लोग घायल हो गए। नूरेद्दीनी अल जिंकी तुर्की समर्थित विद्रोही गठबंधन नेशनल लिबरेशन फ्रंट (एनएलएफ) में अहम स्थान रखता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़