तालिबान के साथ मुठभेड़ में 20 अफगान कमांडो की मौत, रक्षा मंत्रालय ने साधी चुप्पी

20-afghan-commando-deaths-in-encounter-with-taliban
[email protected] । Jul 18 2019 1:00PM

पश्चिमी अफगानिस्तान में तालिबान के साथ मुठभेड़ में कम से 20 अफगान कमांडो की मौत हो गई। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। प्रांतीय गवर्नर अब्दुल गफूर मलिकजई ने कहा कि सोमवार को बदगिज प्रांत के आबकमरी जिले में विशेष बलों के सैनिकों और तालिबान के बीच मुठभेड़ हुई थी।

हेरात (अफगानिस्तान)। पश्चिमी अफगानिस्तान में तालिबान के साथ मुठभेड़ में कम से 20 अफगान कमांडो की मौत हो गई। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। प्रांतीय गवर्नर अब्दुल गफूर मलिकजई ने कहा कि सोमवार को बदगिज प्रांत के आबकमरी जिले में विशेष बलों के सैनिकों और तालिबान के बीच मुठभेड़ हुई थी। 

इसे भी पढ़ें: अफगानिस्तान के एक होटल में तालिबान हमला, चार अफगान सैनिकों की मौत

मलिकज़ई ने कहा कि कमांडो सेना अन्य सुरक्षा बलों के साथ समन्वय के बिना मुठभेड़ में उतरी। उन्होंने कहा कि तालिबान के लड़ाकों ने उन्हें घेर लिया और घंटों मुठभेड़ चली। दुर्भाग्यवश उनमें से 21 की मौत हो गई और कुछ को बंदी बना लिया गया। हालांकि अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय की ओर से इसपर कोई टिप्पणी नहीं की गई है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़