अफगानिस्तान में IS के हमले में 20 की मौत, तालिबान ने की नौ पुलिसकर्मियों की हत्या

20 killed in IS attack in Afghanistan, Taliban kill nine policemen
[email protected] । Jul 18 2018 11:23AM

उत्तरी अफगानिस्तान में इस्लामिक स्टेट के एक हमलावर ने आज खुद को बम से उड़ा लिया। इस घटना में एक तालिबान कमांडर सहित 20 लोगों की मौत हो गयी।

 काबुल। उत्तरी अफगानिस्तान में इस्लामिक स्टेट के एक हमलावर ने आज खुद को बम से उड़ा लिया। इस घटना में एक तालिबान कमांडर सहित 20 लोगों की मौत हो गयी। दूसरी ओर, दक्षिणी हेलमंड प्रांत में सरकारी बलों ने 54 लोगों को तालिबान की एक जेल से छुड़ा लिया। दक्षिणी कंधार प्रांत में तालिबान ने अर्गिस्तान जिले में पुलिस चौकी पर कल रात हमला कर नौ पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी और सात को घायल कर दिया। प्रांतीय गर्वनर के प्रवक्ता दाउद अहमदी ने यह जानकारी दी। 

प्रांतीय पुलिस के प्रवक्ता जिया दुर्रानी ने बताया कि अर्गिस्तान में छिड़ी लड़ाई में 25 तालिबानी लड़ाके मारे गए और 15 घायल हो गए। यह अशांत क्षेत्र पाकिस्तान की सीमा से लगा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़