मेक्सिको में मार्च महीने में 2020 लोगों की हुई हत्या
मेक्सिको में मार्च में 2020 लोगों की हत्या हुई है। वर्ष 2011 के बाद से मेक्सिको में किसी माह में लोगों की हत्या होने का यह आंकड़ा सर्वाधिक है। जारी हुए आंकड़े में यह बात सामने आई है।
मेक्सिको सिटी। मेक्सिको में मार्च में 2020 लोगों की हत्या हुई है। वर्ष 2011 के बाद से मेक्सिको में किसी माह में लोगों की हत्या होने का यह आंकड़ा सर्वाधिक है। जारी हुए आंकड़े में यह बात सामने आई है कि देश में वर्ष 2017 की पहली तिमाही में हुईं लोगों की हत्या कम से कम दो दशकों में किसी भी साल की शुरूआत में हुई लोगों की हत्या की संख्या से अधिक है।
गुएरेरो में साल के पहले तीन महीनों में सर्वाधिक 550 लोगों की हत्या हुई है। देश में मार्च में 2020 लोगों की हत्या हुई और यह आंकड़ा फरवरी से मुकाबले 11 प्रतिशत अधिक है। देश में जनवरी से लेकर मार्च तक कुल 5775 लोगों की हत्या हुई है और यह आंकड़ा पिछले साल के इन्हीं तीन महीनों में हुई हत्या के मुकाबले 29 प्रतिशत अधिक है। प्राधिकारियों का कहना है कि हत्या की घटनाओं में बढ़ोतरी का कारण कुछ गुटों का नेतृत्व टूटना और इनमें से कुछ का छोटे गिरोह बना लेना है।
अन्य न्यूज़