मेक्सिको में भयानक सड़क हादसे में 21 लोगों की मौत: अधिकारी

21-dead-in-mexico-road-accident
[email protected] । May 30 2019 10:35AM

देश की संरक्षक संत गुआडालुपे ओसोर्नो ने कहा कि पीड़ितों में से अधिकांश दक्षिणी राज्य चियापास के तीर्थयात्री थे, जो मेक्सिको सिटी की यात्रा के बाद वापस वर्जिन ऑफ ग्वाडालुपे के बेसिलिका में प्रार्थना करने के लिए जा रहे थे।

कोट्जाकोलकोस। पूर्वी मेक्सिको में बुधवार को एक ट्रक और एक बस के बीच जबर्दस्त टक्कर हुई जिसके बाद दोनों वाहनों में आग लग गई। इस हादसे में कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई और 30 लोग घायल हो गये। बस में तीर्थयात्री सवार थे, जो एक तीर्थयात्रा से वापस कैथोलिक पवित्र स्थल जा रहे थे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

देश की संरक्षक संत गुआडालुपे ओसोर्नो ने कहा कि पीड़ितों में से अधिकांश दक्षिणी राज्य चियापास के तीर्थयात्री थे, जो मेक्सिको सिटी की यात्रा के बाद वापस वर्जिन ऑफ ग्वाडालुपे के बेसिलिका में प्रार्थना करने के लिए जा रहे थे।

इसे भी पढ़ें: मेक्सिको का एक सैन्य हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, छह लोगों की मौत

उन्होंने कहा, ‘‘घटनास्थल पर पहुंचे फोरेंसिक विशेषज्ञों ने बताया कि इस हादसे में बस में सवार 17 यात्री और ट्रक में सवार दो लोग मारे गए। एक व्यक्ति की मौत अस्पताल पहुंचने के बाद हो गई और दूसरा, जिसकी हालत काफी गंभीर थी, उसकी भी मौत अस्पताल में हो गई।’’चियापास में टक्सला गुटिरेज के कैथोलिक आर्कडियोसीस ने एक बयान में पीड़ितों के प्रियजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

इसे भी पढ़ें: अमेरिका कनाडा और मैक्सिको पर स्टील, एल्यूमीनियम शुल्क को हटाने के लिए सहमत

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़