पश्चिमी तुर्की में बड़ी वाहन दुर्घटना में 22 आव्रजकों की मौत

22-deaths-in-accident-in-western-turkey
[email protected] । Oct 15 2018 10:54AM

पश्चिमी तुर्की में रविवार को आव्रजकों को यूनान लेकर जा रहे एक वाहन के नदी में गिर जाने के कारण बच्चों सहित 22 लोगों की मौत हो गई।

इस्तांबुल। पश्चिमी तुर्की में रविवार को आव्रजकों को यूनान लेकर जा रहे एक वाहन के नदी में गिर जाने के कारण बच्चों सहित 22 लोगों की मौत हो गई। सरकारी अनादोलू संवाद एजेंसी ने बताया कि वाहन इजमीर क्षेत्र में राजमार्ग से कई मीटर नीचे जा कर एक नदी में गिर गया। प्रवासियों की राष्ट्रीयता का पता नहीं चला है।

एजेंसी ने बताया कि हादसे में 22 लोगों की मौत हो गयी और 13 लोग जख्मी हो गए। तुर्की के टेलीविजन के दृश्यों में वाहन का मलबा नजर आ रहा है।

आपात सेवा के कर्मचारियों को घटनास्थल पर भेजा गया है। डीएचए समाचार एजेंसी ने बताया है कि वाहन इजमीर क्षेत्र के तटवर्ती इलाके की ओर जा रहा था। वहां से सभी प्रवासी नौका के जरिए यूनान के समोस द्वीप जाने वाले थे। मध्य पूर्व, एशिया और अफ्रीका के कई अशांत देशों से आव्रजक तुर्की के जरिए यूरोप में नयी जिंदगी की शुरूआत के लिए जाते हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़