दक्षिण कोरिया में कोविड-19 के 23 नए मामले

south korea

कोरिया के रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र ने शनिवार को जो आंकड़े घोषित किए उनके मुताबिक देश में संक्रमण के कुल 11,165 मामले हैं और मृतक संख्या 266 है।

सियोल। दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस के 23 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से ज्यादातर घनी आबादी वाले सियोल मेट्रोपॉलिटन इलाके से हैं जहां अधिकारियों ने हजारों नाइट क्लब, बार और काराओके रूम बंद करवा दिए हैं ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। कोरिया के रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र ने शनिवार को जो आंकड़े घोषित किए उनके मुताबिक देश में संक्रमण के कुल 11,165 मामले हैं और मृतक संख्या 266 है।

इसे भी पढ़ें: खामनेई ने इजरायल को कैंसर ट्यूमर करार दिया, कहा- इसे निस्संदेह उखाड़ दिया जाएगा

मार्च की शुरुआत में यहां रोज 500 नए मामले आ रहे थे जिसके बाद बड़े पैमाने पर जांच की गई और संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाया गया। लेकिन ग्रेटर कैपिटल एरिया जहां दक्षिण कोरिया की आधी आबादी रहती है वहां संक्रमण के धीरे-धीरे बढ़ने का खतरा बना हुआ है क्योंकि स्वास्थ्य अधिकारियों ने सामाजिक दूरी के दिशा-निर्देशों में ढील दी है और स्कूलों को चरणबद्ध तरीके से खोलने की इजाजत दे दी है। यहां संक्रमण के 200 से अधिक मामले ऐसे हैं जो क्लब जाने वालों से संबंधित हैं। कम से कम 1,204 मामले ऐसे हैं जो अंतरराष्ट्रीय यात्रा करके लौटे लोगों के हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़