अमेरिका के बैटन रूज में गोलीबारी में 3 पुलिसकर्मियों की मौत

[email protected] । Jul 18 2016 10:36AM

अमेरिका में गोलीबारी की ताजा घटना में बैटन रूज में एक बंदूकधारी की गोलीबारी में कम से कम तीन पुलिस अधिकारियों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए।

बैटन रूज। अमेरिका में गोलीबारी की ताजा घटना में बैटन रूज में एक बंदूकधारी की गोलीबारी में कम से कम तीन पुलिस अधिकारियों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। इसके बाद बंदूकधारी भी गोली लगने से मारा गया। फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि इस गोलीबारी की वजह क्या थी लेकिन यह घटना अमेरिका में अश्वेतों और पुलिस के बीच बढ़े तनाव की पृष्ठभूमि में हुई है। इससे पहले डलास में एक स्नाइपर ने गोली मारकर पांच पुलिस अधिकारियों की हत्या कर दी थी।

अधिकारियों ने पुष्टि की है कि लुइसियाना के बैटन रूज में एयरलाइन हाइवे पर रविवार तड़के हुई गोलीबारी में तीन कानून प्रवर्तन अधिकारियों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। घटना स्थल पुलिस मुख्यालय से करीब एक किलोमीटर दूर है। अधिकारियों ने बताया कि शहर हाई अलर्ट की स्थिति में है। ईस्ट बैटन रूज के शेरिफ कार्यालय की प्रवक्ता केसी रेबोर्न हिक्स ने बताया कि गोलीबारी करने वाला एक शख्स मारा गया है।

अधिकारियों ने बताया कि मारे गए बंदूकधारी की पहचान 29 वर्षीय गैविन लॉन्ग के रूप में की गई है। ऐसा प्रतीत होता है कि उसने अपने जन्मदिन पर पुलिस अधिकारियों पर हमला किया। अधिकारियों का शुरूआत में यह मानना था कि संभवत: दो अन्य हमलावर फरार हैं लेकिन कुछ ही घंटों बाद उन्होंने कहा कि कोई अन्य सक्रिय हमलावर शहर में नहीं है। बैटन रूज पुलिस विभाग के सार्जेंट डॉन कोप्पोला ने बताया कि बैटन रूज गोलीबारी में मारे गए संदिग्ध ने काले रंग के कपड़े पहने थे और उसने नकाब पहन रखा था। उन्होंने कहा कि उन्हें यह नहीं पता कि नकाब किस प्रकार का था लेकिन यह ''(गोलीबारी करने वाले की) पहचान छुपाने वाला एक प्रकार का नकाब था।’’

एक प्रत्यक्षदर्शी ने डब्ल्यूबीआरजेड-टीवी को बताया कि एक व्यक्ति ने एक स्टोर और कार धुलाई स्थल के बीच से बाहर निकलते समय अंधाधुंध गोलीबारी की। उनके काले रंग के कपड़े पहने हुए थे और अपना चेहरा ढक रख था। एक सूत्र ने बताया कि पुलिस को एयरलाइन हाईवे पर असॉल्ट राइफल लेकर चल रहे एक संदिग्ध व्यक्ति के बारे में फोन पर सूचना मिली थी। पुलिस के पहुंचते ही व्यक्ति ने गोलीबारी शुरू कर दी। राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इस गोलीबारी को ‘‘कायराना’’ हरकत बताकर इसकी निंदा की है।

ओबामा ने एक बयान में कहा, ‘‘दो सप्ताह में दूसरी बार ऐसा हुआ है जब हमारे लिए अपनी जान जोखिम में डालने वाले पुलिस अधिकारियों पर उस समय कायरतापूर्ण एवं निंदनीय हमला करके उनकी हत्या कर दी गई, जब वे अपना काम कर रहे थे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ये लोक सेवकों पर, कानून के शासन पर और एक सभ्य समाज पर हमले हैं और इन्हें रोकना होगा।’’ ओबामा ने कहा, ‘‘और कोई गलती नहीं होगी- न्याय किया जाएगा। हमें भले ही इस हमले की वजह पता नहीं है लेकिन मैं यह स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि कानून प्रवर्तन के खिलाफ हिंसा को किसी भी तरह उचित नहीं ठहराया जा सकता। किसी भी तरह नहीं।’’ अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए संभावित रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने गोलीबारी की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्विटर और अपने फेसबुक पेज पर एक बयान पोस्ट करके कहा, ‘‘हम बैटन रूज में अधिकारियों के मारे जाने पर शोक प्रकट करते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारे देश में नेतृत्व के अभाव के कारण कानून प्रवर्तन के कितने कर्मियों और लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ेगी? हम कानून-व्यवस्था की मांग करते हैं।’’ लुइसियाना के गवर्नर जॉन बेल एडवर्डस ने कहा कि बैटन रूज में हुई गोलीबारी ‘‘हम सभी पर एक अन्यायपूर्ण हमला’’ है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़