सीरिया के कुर्दिश शहर में दोहरे बम विस्फोट में 31 की मौत

[email protected] । Jul 27 2016 5:33PM

उत्तर पूर्वी सीरिया में कुर्दों की बहुलता वाले कमिशली शहर में आज हुए दोहरे बम विस्फोटों में 31 लोगों की मौत हो गयी जबकि दर्जनों घायल हो गये।

बेरूत। उत्तर पूर्वी सीरिया में कुर्दों की बहुलता वाले कमिशली शहर में आज हुए दोहरे बम विस्फोटों में 31 लोगों की मौत हो गयी जबकि दर्जनों घायल हो गये। सीरिया के सरकारी टीवी चैनल द्वारा दिये गये शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक इन विस्फोटों में 31 लोगों की मौत हो गयी है जबकि 170 लोग घायल हैं। समाचार में साथ ही बताया गया है कि बचावकर्मी अब भी विस्फोटों में मरने वालों को निकाल रहे हैं। द सीरियन आब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमेन राइट्स ने इससे पहले विनाशकारी विस्फोटों में मरने वालों की संख्या 14 बतायी थी।

कमिशली पर लगातार बम हमले किये जाते रहे हैं। उनमें से कई की जिम्मेदारी का दावा इस्लामिक स्टेट ने किया है। आईएस से संबद्ध अमाक एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक कमिशली में कुर्दिश बलों के मुख्यालयों के पास एक आत्मघाती हमलावर ने बम लदे हुए ट्रक में बैठे हुए इस विस्फोट को अंजाम दिया। आईएस समूह ने स्पष्ट तौर पर हमले की जिम्मेदारी का दावा नहीं किया है। शहर में मौजूद एक संवाददाता ने बताया है कि एक आत्मघाती हमलावर ने पहला विस्फोट किया। उसने स्थानीय कुर्दिश प्रशासनिक मंत्रालयों के निकट एक जांच चौकी के पास खुद को एक बड़े ट्रक के भीतर बम से उड़ा लिया। कुर्दिश असयेश सुरक्षा बलों के एक सूत्र ने बताया, ‘‘यह शहर में हुआ सबसे बड़ा हमला है।’’ उन्होंने साथ ही बताया कि शहर के स्थानीय अस्पताल इन विस्फोटों के हताहतों से पटे हुए हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़