माली के गांवों पर हिंसा हमले में 38 लोगों की मौत, कई अन्य घायल

38-people-killed-many-others-injured-in-violence-attack-on-villages-of-mali

अभी किसी समूह ने सोमवार को हुए हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन माली में जातीय डोगोन और फुलानी समुदायों के बीच इस साल काफी हिंसा हुई।

बमाको। मध्य माली में दो जातीय डोगोन गांवों पर हमले में 38 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। सरकार ने मंगलवार को यह जानकारी दी। संवेदनशील साहेल देश में हिंसा का यह ताजा मामला है।

इसे भी पढ़ें: बम धमाकों से दहली सोमालिया की राजधानी, 11 की मौत, 25 घायल

अभी किसी समूह ने सोमवार को हुए हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन माली में जातीय डोगोन और फुलानी समुदायों के बीच इस साल काफी हिंसा हुई। माली की सरकार ने एक बयान में कहा कि सोमवार शाम को चरमपंथी हमलों में गंगफनी और योरो गांवों को निशाना बनाया गया जो बुर्किना फासो की सीमा से ज्यादा दूर नहीं हैं।

इसे भी पढ़ें: सोमालिया में इस्लामिक चरमपंथियों ने किया आत्मघाती हमला, 9 लोगों की मौत

मृतकों की आधिकारिक संख्या 38 है और कई लोग घायल हुए हैं। बयान में कहा गया है कि जनता और उनकी संपत्ति की रक्षा तथा इन हमलावरों का पता लगाने के लिए सुरक्षा बलों को घटनास्थल पर भेजा गया है। पहले मृतकों की संख्या 14 बताई गई थी। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़