चरमपंथियों के साथ मुठभेड़ में चार पाकिस्तानी सैनिकों की मौत

4 Pak Army personnel killed in clashes with militants
[email protected] । Aug 9 2017 2:53PM

पाकिस्तान के अशांत उत्तरपश्चिमी कबायली क्षेत्र में आज चरमपंथियों के अड्डे पर छापामारी के दौरान दोनों तरफ से चली गोलियों में एक मेजर समेत कम से कम चार सैन्यकर्मियों की मौत हो गई।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के अशांत उत्तरपश्चिमी कबायली क्षेत्र में आज चरमपंथियों के अड्डे पर छापामारी के दौरान दोनों तरफ से चली गोलियों में एक मेजर समेत कम से कम चार सैन्यकर्मियों की मौत हो गई। पाकिस्तान के खैबर पखतूनख्वा प्रांत के लोअर दीर जिले के शेरोतकाई इलाके में यह छापा मारा गया था। सेना ने बताया कि आत्मघाती वस्त्र पहने चरमपंथियों ने सैन्यकर्मियों पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। इसके बाद दोनों तरफ से गोलीबारी होने लगी।

सेना के मुताबिक इस खुफियागीरी पर आधारित अभियान में चार सैन्यकर्मियों की मौत हो गई। इनमें मेजर अली सलमान भी शामिल हैं। सेना ने बताया कि इस ऑपरेशन में एक चरमपंथी मारा गया जबकि दूसरे ने खुद को उड़ा लिया। एक अन्य संदिग्ध चरमपंथी को हिरासत में ले लिया गया। यह आपरेशन पाकिस्तान में आतंकी तंत्र को ध्वस्त करने के उद्देश्य से शुरू किए गए ऑपरेशन रद्द-उल-फसाद के हिस्से के तौर पर चलाया गया था। लोअर दीर स्वात के करीब है जहां 2009 में सेना को चरमपंथियों के खिलाफ जंग शुरू करनी पड़ी थी ताकि इलाके से चरमपंथियों का सफाया किया जा सके।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़