कनाडा के मोटेल में कार्बन मोनोऑक्साइड लीक होने के कारण 46 लोग अस्पताल में भर्ती

46-people-hospitalized-due-to-carbon-monoxide-leaks-in-a-canadian-motel

विनीपेग ‘यूनाइटेड फायर फाइर्ट्स’ के अध्यक्ष एलेक्स फोरेस्ट ने ‘सीबीसी न्यूज’ से कहा, ‘‘वहां बड़ा और गंभीर हादसा हुआ है।’’ उन्होंने बताया कि मोटेल में रह रहे 46 मेहमानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनमें से 15 की स्थिति गंभीर है।

मोंट्रियल। कनाडा के एक मोटेल में कार्बन मोनोऑक्साइड लीक होने के कारण मंगलवार को 46 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जिनमें से 15 की हालत गंभीर है। विनीपेग में दमकलकर्मियों ने यह जानकारी दी। यह हादसा विनीपेग के सुपर 8 मोटेल में हुआ।

इसे भी पढ़ें: ईरान ने संवर्धित यूरेनियम जखीरे की सीमा लांघी, ट्रम्प ने कहा-वह आग से खेल रहा है

विनीपेग ‘यूनाइटेड फायर फाइर्ट्स’ के अध्यक्ष एलेक्स फोरेस्ट ने ‘सीबीसी न्यूज’ से कहा, ‘‘वहां बड़ा और गंभीर हादसा हुआ है।’’ उन्होंने बताया कि मोटेल में रह रहे 46 मेहमानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनमें से 15 की स्थिति गंभीर है।

इसे भी पढ़ें: हुवावेई के अधिकारी ने कनाडा से अमेरिकी प्रत्यर्पण अनुरोध खारिज करने का आग्रह किया

उन्होंने बताया कि मोटेल में खतरनाक स्तर पर कार्बन मोनोऑक्साइड लीक हुई है। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि गैस लीक होने का कारण क्या था। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़