ISIS ने सीरिया में अमेरिका समर्थित सात सैनिकों की हत्या की ली जिम्मेदारी

7-us-backed-kurdish-fighters-killed
[email protected] । Mar 27 2019 6:50PM

उसने लिखा, ‘‘खलीफा के विद्रोहियों ने कल रात मनबिज शहर के पश्चिम में एक नाके पर हमला किया।’’मनबिज सेना परिषद के प्रवक्त ने शेरफन डार्विश ने कहा कि इस हमले का बदला लिया जाएगा।

बेरूत। उत्तरी सीरियाई शहर मनबिज में अमेरिका समर्थित सैनिकों पर किए हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट समूह ने ली है। मनबिज आईएस का पूर्व गढ़ है, जिस पर अब ‘सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेस’ (एसडीएफ) से संबद्ध एक सैन्य परिषद का शासन है। परिषद ने कहा कि सोमवार को अंतरराष्ट्रीय समय के अनुसार रात करीब दस बजे बंदूकधारियों ने शहर के प्रवेश स्थल पर बनी जांच चौकी पर तैनात लड़ाकों पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसमें सात लड़ाके मारे गये।

इसे भी पढ़ें: अमेरिका समर्थित सीरियाई विद्रोही गुटों ने ISIS पर जीत का एलान किया

मंगलवार को आईएस के सोशल मीडिया चैनल पर प्रकाशित एक बयान में संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। मंगलवार को सोशल मीडिया एक बयान जारी करते हुए आईएस ने इसकी जिम्मेदारी ली।

इसे भी पढ़ें: जिहादियों को माफ करने का वक्त खत्म, अब मिटा देंगे आतंकियों का नामोनिशान-US

उसने लिखा, ‘‘खलीफा के विद्रोहियों ने कल रात मनबिज शहर के पश्चिम में एक नाके पर हमला किया।’’मनबिज सेना परिषद के प्रवक्त ने शेरफन डार्विश ने कहा कि इस हमले का बदला लिया जाएगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़