इंडोनेशिया में 7.0 तीव्रता का भूकंप, 82 लोगों की मौत, सैकड़ों जख्मी

82-killed-hundreds-injured-after-magnitude-7-earthquake-in-indonesia
[email protected] । Aug 6 2018 9:35AM

इंडोनेशिया के लोमबोक द्वीप में आए भीषण भूकंप से मरने वालों की संख्या 82 हो गई है और सैकड़ों अन्य लोग घायल भी हुए हैं।

माताराम। इंडोनेशिया के लोमबोक द्वीप में आए भीषण भूकंप से मरने वालों की संख्या 82 हो गई है और सैकड़ों अन्य लोग घायल भी हुए हैं। इंडोनेशिया आपदा एजेंसी के प्रवक्ता सुतोपो पुरवो नुग्रोहो ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि हजारों इमारतें क्षतिग्रस्त भी हुई हैं।कल आए इस भूकंप की तीव्रता 7 थी, जिससे पर्यटकों सहित स्थानीय लोग भी घबरा गए और अफरा तफरी मच गई। पड़ोसी द्वीप बाली में भी इसके झटके महसूस किए गए।

माताराम के तलाशी एवं बचाव अभियान के प्रवक्ता अगुस हेन्ड्रा संजाया ने बताया था किभूकंप से काफी लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक वर्षीय एक बालक और 72 वर्षीय एक व्यक्ति भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि भूकंप से कम से कम 100 लोग घायल हो गये।अधिकारियों ने बताया कि भूकंप के बाद जारी की गई सुनामी की चेतावनी को रद्द कर दिया गया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़