Syria में इजराइली हवाई हमले में एक उच्च पदस्थ ईरानी जनरल की मौत

syria attack
प्रतिरूप फोटो
Creative Commons licenses

आईआरएनएने मौसावी को ईरान के जनरल कासिम सुलेमानी का करीबी बताया जिनकी जनवरी 2020 में इराक में अमेरिका के ड्रोन हमले में मौत हो गयी थी। सुलेमानी जनवरी 2020 में इराक में अमेरिकी ड्रोन हमले में मारे गए थे।

बेरूत। सीरिया की राजधानी दमिश्क के पड़ोस में सोमवार को इजराइली हवाई हमले में ईरान के एक उच्च अधिकारी की मौत हो गई। ईरान के सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी। सीरिया में ईरान के अर्द्धसैन्य बल ‘रेवोल्यूशनरी गार्ड’ के लंबे समय से सलाहकार रहे सैयद राजी मौसावी ऐसे समय मारे गए हैं जब लेबनान-इजराइल सीमा पर हिजबुल्ला और इजराइल के बीच झड़पें तेज होने से इजराइल-हमास युद्ध का दायरा बढ़ने की आशंका उत्पन्न हो गई है।

इससे पहले, इस महीने सीरिया में इजराइल के हवाई हमले में दो अन्य जनरल भी मारे गए थे। ईरान की आधिकारिक समाचार एजेंसी ‘आईआरएनए’ और ब्रिटेन के युद्ध निगरानी संगठन ‘सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमैन राइट्स’ ने कहा कि इजराइल ने एक शिया मुस्लिम मस्जिद के समीप स्थित सईदा जेनब क्षेत्र में हमला किया। आईआरएनएने मौसावी को ईरान के जनरल कासिम सुलेमानी का करीबी बताया जिनकी जनवरी 2020 में इराक में अमेरिका के ड्रोन हमले में मौत हो गयी थी। सुलेमानी जनवरी 2020 में इराक में अमेरिकी ड्रोन हमले में मारे गए थे।

हमले के बारे में इजराइली सेना और सीरियाई सरकारी मीडिया की तरफ से कोई बयान नहीं आया है। समाचार एजेंसी आईआरएनए ने भी हमले के बारे में अन्य कोई विवरण नहीं दिया है। सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि इजराइली सेना ने इलाके में एक खेत में प्रवेश करने के बाद मौसावी को निशाना बनाया। यह खेत कथित तौर पर हिजबुल्लाह के कई कार्यालयों में से एक था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़