आयरलैंड में दंगे के बीच पत्रकार की गोली मारकर हुई हत्या
रिपब्लिकन राजनीतिक दल साओराध ने कहा कि जब पुलिस गोली चला रही थी तब पार्टी के कार्यकताओं ने लोगों को बचाने की कोशिश की। उसने कहा कि दुर्घटनावश पुलिस की गोली मैक्की को जा लगी। मैक्की ने इससे पहले एक तस्वीर पोस्ट की थी जो लंदनडेरी के क्रेग्गन हाउसिंग एस्टेट के दंगों की तस्वीर प्रतीत हो रही थी। इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा था की डेरी आज रात। पूरा पागलपन।
डेरी। उत्तरी आयरलैंड में दंगों के दौरान एक पत्रकार की गोली मारकर की गई हत्या को पुलिस एक आतंकवादी घटना के तौर पर देख रही है। हिंसा में हुई हालिया वृद्धि से यह क्षेत्र संकट से जूझ रहा है। पुलिस प्रमुख मार्क हैमिल्टन ने एक बयान में कहा की डेरी शहर के क्रेग्गन में हिंसा के दौरान पत्रकार लायरा मैक्की की योजना बनाकर हत्या कर दी गई। डेरी शहर को लंदनडेरी नाम से भी जाना जाता है।
Lyra McKee, the 29-year-old Northern Ireland journalist who was shot dead on Thursday night during rioting in Londonderry, considered herself a member of a generation who thought they would never know the violence of the Troubles. https://t.co/aS27YGEZTX
— New York Times World (@nytimesworld) April 19, 2019
रिपब्लिकन राजनीतिक दल साओराध ने कहा कि जब पुलिस गोली चला रही थी तब पार्टी के कार्यकताओं ने लोगों को बचाने की कोशिश की। उसने कहा कि दुर्घटनावश पुलिस की गोली मैक्की को जा लगी। मैक्की ने इससे पहले एक तस्वीर पोस्ट की थी जो लंदनडेरी के क्रेग्गन हाउसिंग एस्टेट के दंगों की तस्वीर प्रतीत हो रही थी। इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा था की डेरी आज रात। पूरा पागलपन।
इसे भी पढ़ें: म्यामार की जेल में कैद रॉयटर के रिपोर्टरों ने सुप्रीम कोर्ट में की अपील
सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई हिंसा की तस्वीरों में एक कार एवं वैन को आग के हवाले करते हुए और टोपी से चेहरा छिपाए हुए लोगों को पुलिस वाहनों पर पेट्रोल बम एवं पटाखे फेंकते हुए देखा जा सकता है। हैमिल्टन ने कहा की एक बंदूकधारी ने शहर के आवासीय इलाके में गोलीबारी की और इसके चलते मैक्की को गोली लग गई। उन्होंने कहा की हम इसे आतंकवादी घटना के तौर पर देख रहे हैं और हमने हत्या की जांच शुरू कर दी है। हालांकि बाद में पुलिस ने कहा कि वह एक से अधिक व्यक्ति की तलाश कर रही है।
अन्य न्यूज़