दुबई में लगेगी भगवद् गीता की प्रासंगिकता पर एक पोस्टर प्रदर्शनी

a-poster-exhibition-on-the-relevance-of-bhagavad-gita-in-dubai
[email protected] । Dec 31 2018 12:00PM

दुबई में भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने कहा कि महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के जश्न के हिस्से के तौर पर प्रदर्शनी ‘गीता इंटेलिजेंस’ का आयोजन किया जाएगा। भारतीय महावाणिज्य दूतावास ही इस प्रदर्शनी का आयोजन कर रहा है।

दुबई। महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के जश्न के हिस्से के तौर पर इस सप्ताह भगवद् गीता की प्रासंगिकता पर पोस्टरों की एक प्रदर्शनी यहां आयोजित की जाएगी। यह दो दिवसीय प्रदर्शनी चार जनवरी से शुरू होगी जिसमें महात्मा गांधी के विचारों का प्रचार किया जाएगा और विभिन्न प्रकार के दस्तकारी वाले खादी उत्पादों का भी प्रदर्शन किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें- बांग्लादेश चुनावों में प्रधानमंत्री शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग की शानदार जीत

दुबई में भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने कहा कि महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के जश्न के हिस्से के तौर पर प्रदर्शनी ‘गीता इंटेलिजेंस’ का आयोजन किया जाएगा। भारतीय महावाणिज्य दूतावास ही इस प्रदर्शनी का आयोजन कर रहा है।

इसे भी पढ़ें- भारत-अमेरिका रणनीतिक संबंध के लिए ऐतिहासिक रहा 2018

यह प्रदर्शनी 5000 साल पुराने शास्त्र भगवद् गीता में वणित जीवन, सफलता, पूर्णता के लिए सतत, समावेशी और समृद्ध रणनीतियों की झलक दिखाएगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़