नीस में हमला एक ‘त्रासद विरोधाभास’: यूरोपीय परिषद
डोनाल्ड टस्क ने फ्रांस के राष्ट्रीय दिवस पर, देश के आदर्श वाक्य ‘‘आजादी, समानता और भाईचारे’’ का जश्न मनाते हुए लोगों पर नीस में किए गए हमले को ‘त्रासद विरोधाभास’ करार दिया है।
उलानबटोर। यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष डोनाल्ड टस्क ने फ्रांस के राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर, देश के आदर्श वाक्य ‘‘आजादी, समानता और भाईचारे’’ का जश्न मनाते हुए फ्रांसीसी लोगों पर नीस में किए गए हमले को एक ‘त्रासद विरोधाभास’ करार दिया है। इस हमले में कम से कम 80 लोग मारे गए हैं। टस्क ने मंगोलियाई राजधानी में आयोजित एशिया-यूरोप बैठक में नीस के पीड़ितों की याद में खड़े हो कर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए अपनी और अन्य यूरोपीय एवं एशियाई नेताओं की तस्वीर ट्वीट की है।
टस्क ने ट्वीट किया, ‘‘यूरोपीय और एशियाई नेता नीस हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि देते हैं। हम हिंसा और घृणा के खिलाफ एकजुट खड़े हैं।’’ उन्होंने कहा कि यह हमला एक ‘‘त्रासद विरोधाभास’’ है क्योंकि हमले के पीड़ित नीस में देश के राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर ‘‘आजादी, समानता और भाईचारे’’ (फ्रांस का आदर्श वाक्य) का जश्न मना रहे थे। चीन के प्रधानमंत्री ली क्विंग ने भी ‘‘आतंकवाद के हर रूप की’’ निंदा की है और फ्रांस के नीस शहर में हमले का शिकार हुए लोगों एवं उनके परिवारों के लिए अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं।
ली ने मंगोलिया के उलान बटोर में आयोजित हो रहे दो दिवसीय 11वें एएसईएम सम्मेलन में शिरकत करने के बाद यह बयान दिया। समाचार एजेंसी शिन्हुआ की खबर के अनुसार, फ्रांस के नीस रिजॉर्ट में कल रात हुए घातक आतंकी हमले में दो चीनी नागरिक घायल हो गए हैं। गुरुवार देर रात को एक बड़ा ट्रक नीस में बासटील डे का जश्न मना रही भीड़ के बीच में घुस गया था, जिसके कारण कम से कम 80 लोग मारे गए और दर्जनों अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दो किलोमीटर तक लोगों को कुचलते हुए आगे जाते ट्रक के चालक को गोली मार दी गई। इस पूरे घटनाक्रम में सैंकड़ों लोग दहशत में आ कर इधर-उधर दौड़ने लगे और पूरे इलाके में शव नजर आने लगे। इस हमले से आठ माह पहले ही इस्लामिक स्टेट के आतंकियों ने पेरिस में रात के समय मौजमस्ती वाले मशहूर स्थानों पर हमला बोला था। उस हमले में 130 लोग मारे गए थे। इस कारण दुनिया में पर्यटन के लिहाज से शीर्ष स्थान माने जाने वाले पेरिस के पर्यटन पर खास असर पड़ा था।
अन्य न्यूज़