डलास में तूफान के दौरान क्रेन गिरने से एक महिला की मौत

a-woman-dies-due-to-collapse-of-crane-during-storm-in-dallas
[email protected] । Jun 10 2019 10:34AM

इवांस के अनुसार, इस बारे में कुछ कहना अभी जल्दबाजी होगी कि क्या अधिक लोग चोटिल हुए या मारे गए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘इमारत को भी हादसे में नुकसान पहुंचा है।’’

डलास। डलास में तूफान के दौरान तेज हवाओं के चलते, इमारत के निर्माण के लिए उपयोग की जा रही एक क्रेन गिर गयी जिससे एक महिला की मौत हो गई और कम से कम छह व्यक्ति घायल हो गए। घायलों में से दो की हालत गंभीर है। एक दमकल अधिकारी ने यह जानकारी दी। डलास फायर-रेस्क्यू के प्रवक्ता जेसन इवांस ने एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा कि क्रेन गिरने के बाद एलेन सिटी लाइट्स इमारत की तलाशी के दौरान रविवार को एक महिला का शव मिला।

इसे भी पढ़ें: आज भी दिल्ली वालों को गर्मी से राहत नहीं, दिनभर जारी रहेगा लू प्रकोप

इवांस के अनुसार, इस बारे में कुछ कहना अभी जल्दबाजी होगी कि क्या अधिक लोग चोटिल हुए या मारे गए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘इमारत को भी हादसे में नुकसान पहुंचा है।’’

इसे भी पढ़ें: अगले एक हफ्ते तक जारी रहेगा लू का कहर, जानें उससे बचने के उपाय

इवांस ने कहा है कि घायलों में से दो व्यक्तियों की हालत गंभीर है। तीन को गंभीर चोटें आई हैं और एक को मामूली चोट आई। इस व्यक्ति को बाद में अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़