90 % से ज्यादा वोटों के साथ सिसी फिर बने मिस्र के राष्ट्रपति

Abdul Fattah al Sisi re elected president
[email protected] । Jun 2 2018 4:18PM

मिस्र के राष्ट्रपति अब्दुल फतह अल सिसी ने राष्ट्रपति के रूप में आज चार साल के दूसरे दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ ली। सिसी ने संसद के एक विशेष सत्र के दौरान अपनी सरकार के सदस्यों के सामने शपथ ग्रहण की

 काहिरा । मिस्र के राष्ट्रपति अब्दुल फतह अल सिसी ने राष्ट्रपति के रूप में आज चार साल के दूसरे दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ ली। सिसी ने संसद के एक विशेष सत्र के दौरान अपनी सरकार के सदस्यों के सामने शपथ ग्रहण की। शपथग्रहण समारोह का सरकारी टेलीविजन पर सीधा प्रसारण किया गया। गत मार्च में हुए राष्ट्रपति चुनाव में सिसी ने वैध वोटों में से 97 प्रतिशत वोट हासिल किये थे। ।

सरकारी स्वामित्व वाले समाचार पत्र अल-अहराम और अखबार अल-यौम ने बताया कि छह करोड़ पंजीकृत मतदाताओं में से तकरीबन 2.3 करोड़ वोटरों ने वोट दिए। बता दें कि ये मतदान तीन दिन तक चला। देश में करीब 13,706 मतदान केंद्र बनाए गए थे और लगभग 18 हजार न्यायाधीशों ने मतदान प्रक्रिया पर नजर रखी.

गौरतलब है कि  सिसी ने पिछला चुनाव 2014 में वामपंथी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ 96.9 प्रतिशत वोटों से जीता था। बता दें कि यह मिस्र में तीसरा राष्ट्रपति चुनाव हुआ है। इससे पहले साल 2011 में अरब स्प्रिंग प्रॉटेस्ट के दौरान तत्कालीन राष्ट्रपति होस्नी मुबारक को पद से हटा दिया गया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़