अमेरिका, अफगानिस्तान ने तालिबानी ठिकानों पर शुरू किए हवाई हमले

Afghan forces, US airpower repel Taliban attack on provincial capital
[email protected] । May 16 2018 8:56AM

तालिबानी आतंकवादियों द्वारा लगातार फराह प्रांत में हमले करके इस प्रांत की राजधानी पर कब्जा करने की कोशिश के बाद अमेरिका और अफगानिस्तान ने फराह के पश्चिमी शहर में तालिबानी ठिकानों पर हमला करना शुरू कर दिया है।

हेरात। तालिबानी आतंकवादियों द्वारा लगातार फराह प्रांत में हमले करके इस प्रांत की राजधानी पर कब्जा करने की कोशिश के बाद अमेरिका और अफगानिस्तान ने फराह के पश्चिमी शहर में तालिबानी ठिकानों पर हमला करना शुरू कर दिया है। स्थानीय प्रांतीय निगम सदस्य जमीला अमिनी ने बताया कि तालिबान द्वारा इस मौसम में किए गए लगातार हमले के बाद तालिबानी ठिकानों को निशाना बनाकर कल मध्य रात से हमला शुरू किया गया।

आतंकवादियों ने यहां एक शहरी जिला और कई अन्य हिस्सों पर कब्जा कर लिया था। उन्होंने मंगलवार को फराह के भीतर से ही एएफपी को बताया, ‘शहर के भीतर भारी गोलीबारी जारी है और तालिबानी ठिकानों पर हमले शुरू हो गए हैं।’ गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नजीब दानिश ने बताया कि अफगान वायु सेना भी इस हमले में हिस्सा ले रही है और तालिबान खत्म होगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़